भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*२५/०८/२४* परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी
भागलपुर बिहार में आज दिनांक 25/8/2024 को पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू की राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई,महानगर अध्यक्ष संजय साह, तुव जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा ने उनके भागलपुर स्थित आवास पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर बधाई दी।इस मौके पर कहकशां परवीन ने कहा कि पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी मुझे अबतक दी है मैंने उसका निर्वहन ईमानदारी से की है और आगे भी करती रहूंगी।मुझे भागलपुर के कार्यकर्ताओं से सदैव स्नेह मिलता रहा है जो मुझे पार्टी में कार्य करने के लिए एक ऊर्जा के रूप में सहयोग करता है।राकेश कुमार ओझा,राष्ट्रीय सचिव युवा जदयू
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोहतास4अगस्त25* फिर भीषण सड़क हादसा ! तेज़ रफ्तार थार ने चार लोगों को कुचला,महिला की मौके पर ही मौत 😓*