भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*२५/०८/२४*बरारी स्थित इमामबाड़े से सिया का आलम निकल गया जो माउंट कार्मल स्कूल के पास कर्बला में पहुंच भारी संख्या में
भागलपुर बिहार मे आज बरारी स्थित इमामबाड़े से सिया का आलम निकल गया जो माउंट कार्मल स्कूल के पास कर्बला में पहुंच भारी संख्या में शिया समुदाय के लोग काफी संख्या में आलम जुलूस में साथ थे और माउंट कार्मल स्कूल के पास कर्बला में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सारे सदस्य आलम जुलूस का निगरानी कर रहे थे शांति सद्भाव के माहौल में आलम जुलूस संपन्न कराया गया इस मौके पर मौजूद शिया समुदाय के सैयद जीजा हुसैन ,डॉ एस टी हुसैन ,मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जावेद हुसैन और शिया समुदाय के लोग आलम जुलूस साथ-साथ चल रहे थे कार्यक्रम के निगरानी के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली सहसंयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी मोहम्मद तकी अहमद जावेद, मिंटू कलाकार ,जिमी हमीदी मोहम्मद काबुल खान के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे कल का कार्यक्रम शिया समुदाय का 9:30 में नया बाजार से आलम निकल जाएगा जब के आसननपुर छोटे इमामबाड़े से 11:00 बजे दिन में आलम जुलूस निकलेगा दोनों जुलूस का मुस्लिम स्कूल के पास मिलकर संपर्क होते हुए शाहजंगी की कर्बला में जाएगा और संपन्न हो जाएगा इस मौके पर भी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,