September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार*१७/०८/२४* तातारपुर थाना अन्तर्गत रौनक केडिया हत्याकांड का सफल उद्भेदन शूटर एवं साजिशकर्ता सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाईक बरामद

भागलपुर बिहार*१७/०८/२४* तातारपुर थाना अन्तर्गत रौनक केडिया हत्याकांड का सफल उद्भेदन शूटर एवं साजिशकर्ता सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाईक बरामद

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 

भागलपुर बिहार*१७/०८/२४* तातारपुर थाना अन्तर्गत रौनक केडिया हत्याकांड का सफल उद्भेदन शूटर एवं साजिशकर्ता सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाईक बरामद

भागलपुर बिहार मे दिनांक-07.08.2024 की रात्रि में तातारपुर थाना अन्तर्गत काजवलीचक के रहने वाले रौनक केडिया को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

FSL टीम एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहाँ से 05 गोली एवं 01 पिलेट जब्त किया गया।

इस संबंध में तातारपुर थाना कांड सं0-125/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।

घटना का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्री राज, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई।SIT द्वारा CCTV फूटेज, तकनिकी साक्ष्यों एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 10 दिनों के अंदर घटना का सफल उभेदन कर लिया गया। करीब 50 CCTV फूटेज का अवलोकन किया गया तथा तातारपुर, हबीबपुर, जोगसर, बरारी, असरगंज (मुंगेर), देवघर (झारखंड), तारापीठ (प० बंगाल) सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई।भागलपुर बिहार में दिनांक-16.08.2024 को अमित कुमार सिंह (साजिशकर्ता) एवं 17.08.24 को आलोक राज (शूटर) एवं अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।अमित कुमार सिंह एवं आलोक राज के निशानदेही पर अजीत कुमार के घर (हरिहरपुर) से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को बरामद किया गया।घटना का कारण मृतक के पिता बलराम केडिया के पास अमित कुमार सिंह के पिता का पुराना बकाया पैसा था। जिसे अमित कुमार सिंह के द्वारा लगातार 08 महिनों से बकाया पैसा मांगा जा रहा था परन्तु बलराम केडिया टाल-मटोल एवं गाली-गलौज करने लगे तथा दूसरों से भी गाली दिलवाये।भागलपुर बिहार*१७/०८/२४* तातारपुर थाना अन्तर्गत रौनक केडिया हत्याकांड का सफल उद्भेदन शूटर एवं साजिशकर्ता सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाईक बरामद इससे आक्रोश में आकर अमित कुमार सिंह ने उक्त घटना को अंजाम दिया।गिरफ्तारी :-01. अमित कुमार सिंह उर्फ अमित मंडल, पे०-मोतीलाल मंडल, सा०-लाल कोठी मंडल लॉज, थाना-तातारपुर।02. आलोक राज उर्फ दिलखुश पे०-यदुनंदन यादव सा०-उपरटोला ग्वालटोली थाना-जोगसर।03. अजीत कुमार उर्फ अमका पे० वकील प्रसाद सिंह सा०-हरिहरपुर थाना-कजरैली, जिला-भागलपुर।बरामदगी : – घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल-01 (अजीत कुमार के घर हरिहरपुर से),घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल (बुलेट),एक मोबाईल,आलोक राज उर्फ दिलखुश का आपराधिक इतिहास-तातारपुर थाना कांड सं0-63/22 जो धोखाधड़ी तथा ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट से संबंधित है।मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-275/21 मद्यनिषेध अधिनियम से संबंधित है,कोतवाली थाना कांड सं0-803/20 मद्यनिषेध अधिनियम से संबंधित है।दुमका (झारखंड) थाना से शराब बेचने में जेल गया है। जोगसर थाना से शराब बेचने में जेल गया है।जोगसर थाना से मारपीट मामले में जेल गया है।उत्पाद थाना से शराब बेचने में जेल गया है।श्री राज, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित SIT (CCTV अवलोकन टीम, तकनिकी टीम, छापेमारी टीम, आसूचना संकलन टीम) की विवरणी-सुश्री रीता कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु सह थानाध्यक्ष, तातारपुर थाना,पु०नि० अनील कुमार साव, अंचल निरीक्षक, तातारपुर अंचल ,पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०,पु०नि० धनंजय कुमार, डी०आई०यू०, पु०नि० अरूण कुमार, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना,पु०नि० विवेक कुमार जयसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना, पु०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,पु०नि० अभय शंकर, थानाध्यक्ष, बरारी थाना,पु०नि० जीतेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, कजरैली थाना, पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना,पु०अ०नि० शकिल हाशमी, अपर थानाध्यक्ष, तातारपुर थाना,पु०अ०नि० नईम अहमद, तातारपुर थाना, पु०अ०नि० अजीत कुमार, तातारपुर थाना,पु०अ०नि० मो० साबिर, तातारपुर थाना,पु०अ०नि० प्रभात कुमार, सुशील राज एवं एजाज रिजवी डी०आई०यू० ,पु०अ०नि० राहुल कुमार, कोतवाली थाना,पु०अ०नि० चंदन कुमार, कोतवाली थाना,सि0 / बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार सभी डी०आई०यू० , सि0/799 उमाशंकर शाही (CITY DYSP OFFICE), तथा सशस्त्र बल, तातारपुर थानाइत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.