भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*आर्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं होने पर निलंबित किया जायेगा लाइसेंस*
भागलपुर बिहार 18 मार्च 2024 * लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता एवं वरिय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार की उपस्थिति में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों ने अपने आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया है, उनके आर्म्स लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा।
अनुज्ञप्ति निलंबित हो जाने के पश्चात आर्म्स रखना अवैध माना जाएगा और अवैध हथियार रखने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी तथा हथियार को जब्त किया जाएगा और तब तक जब्त रहेगा, जब तक लाइसेंस पुनः बहाल नहीं हो जाता।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।