भरथना10अगस्त21*लायन्स क्लब राधे राधे के तत्वाधान में मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में 10 अत्यंत गरीब महिलाओं को वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली
भरथना। लायन्स क्लब भरथना राधे राधे के तत्वाधान में मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अत्यंतगरीब 10 महिलाओं को जरूरी वस्त्र वितरण किये गए।
आपको बताते चले की रविवार को कस्वा के मोहल्ला आज़ाद रोड़ स्थित आर्यश्यामा बालिका इण्टर कॉलेज में लायन्स क्लब भरथना राधे राधे के तत्वाधान में मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अत्यन्तगरीब 10 महिलाओं को जरूरी वस्त्र वितरण किये गए।इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली।
वही एड्वोकेट सुबोध दीक्षित ने कहा कि आज के हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य नारी के प्रति विचार करना है आपको ज्ञात है कि देश की नारी ने अपनी योग्यता साबित कर अंतरिक्ष तक अपने पंख फैला दिए हैं और नारी शक्ति के बिना कोई भी परिवार, समाज या राष्ट्र प्रगति के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता है.इसलिए नारी सम्मान के लिए आज यह मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
वही इस मौके पर इटावा से आये विशिष्ट अतिथि डॉ रमाकान्त रावत एवं डॉ रजनी रावत का लायंस क्लब के संरक्षक व संस्थापक श्रीभगवान पोरवाल,प्रदीप चंद्र पाण्डेय,सुबोध दीक्षित एड्वोकेट,सीके शुक्ल व रविन्द्र मिश्रा द्वारा पट्टिका व माला पहना काट स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर लायन्स क्लब भरथना राधे राधे की अध्यक्ष जुली वर्मा,सचिव नवीन पोरवाल,कोषाध्यक्ष शरद दीक्षित,श्रीभगवान पोरवाल,प्रदीप चंद्र पाण्डेय,सुबोध दीक्षित,समीर पाण्डेय,सीपू चौधरी,रविन्द्र मिश्रा,भानु वर्मा,सुशांत उपाध्याय,गोविंद वर्मा,नीरजा पाण्डेय सहित अन्य लायंस क्लब राधे राधे के सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।