भरथना इटावा6 अगस्त*
हिरोशिमा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित होली पॉइंट एकेडमी में हिरोशिमा दिवस पर आयोजित गोष्ठी में विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र पांडेय ने कहा कि द्वितीय विश्व दिवस वर्ष 1939 से 1945 तक चला,इस युद्ध मे पहली बार परमाणु बम्ब का प्रयोग किया गया,इसके विस्फ़ोट से हिरोशिमा शहर की 90 प्रतिशत आबादी प्रभावित हो गई थी और बड़े पैमाने पर त्रासदी हुई थी।
इससे पहले विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक्ष्वी तिवारी,वैष्णवी पोरवाल,खुशबू,दिशा दुबे,ख्याति,अग्रिम,तनिष्का,चर्चित,नागेंद्,नव्या,अदिति व वर्षा आदि ने हिरोशिमा दिवस अपने अपने विचार प्रकट किए।अध्यापक अश्वनी यादव,आलोक तिवारी ने भी हिरोशिमा दिवस की त्रासदी के बारे में संबोधन किया।गोष्ठी में अनुराग दीक्षित,अमित श्रीवास्तव, अरुण मोटवानी,दीपक चौहान,प्रमोद दुबे,सुष्मिता पोरवाल,अनुराधा दुबे,आनंद तिवारी,केदार नारायण,विशाल श्रीवास्तव,अभय रंजन, गौरव वर्मा व अश्वनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।संचालन हिमांशु सिंह ने किया।
फ़ोटो
भरथना से अमितगुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*