August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 9 नवंबर* क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग दो मामलों में ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप

भरथना इटावा 9 नवंबर* क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग दो मामलों में ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप

भरथना इटावा 9 नवंबर*

क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग दो मामलों में ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते महिलाओं ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुँअरा गांव की अनुपम देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे नामजद चार ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।

इसी क्रम में नगर के मोहल्ला महावीर नगर की उपासना देवी ने नामजद तीन ससुरालीजनों पर मारपीट व आए दिन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। पुलिस द्वारा दोनों मामले की जांच की जा रही है।

भरथना

क्षेत्र के एक गांव में दीवार पर लगी बिजली के केबिल काटने से मना करने पर तीन लोगों ने गाली गलौज कर कुल्हाड़ी से प्रहार कर एक युवक को घायल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ।

कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर मामन गांव सत्यराम पुत्र राम दुलारे ने गांव के ही सुदेश कुमार, दिनेश चंद्र,जयवीर सिंह पर आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह करीब 7 बजे जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी दौरान दीवार पर लगी बिजली की लेबिल आरोपी काटने लगे,मना करने पर आरोपियों में एक राय होकर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

Taza Khabar