भरथना इटावा 6 अगस्त*
पम्प चालक के पिता के निधन पर पालिका कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।
नगर पालिका परिषद के सभागार में पंप चालक श्याम सिंह के पिता अंगद सिंह का बृहस्पतिवार को आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को ढाढस बनाए रखने की कामना की गई।शोक सभा मे पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह,अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार,संतोष यादव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद सिंह रावत,अभिनव कुमार श्रीवास्तव एवं सभासद रोहित यादव व निहालउद्दीन आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*