भरथना इटावा 5 अक्टूबर*पेंटर ने फांसी लगाकर जान दी।
कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में अंबेडकर मूर्ति के पास मंगलवार को सुबह करीब साढे 10 बजे नंदू उर्फ अनिरुद्ध 38 पुत्र रतिराम ने अपने घर के कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली,घर की खिड़की से फांसी के फंदे पर लटके नंदू को देखकर आसपास लोगो ने उसी घर के अलग हिस्से में रह रहे उंसके परिजनों को सूचना दी।जिस पर मौके पर पहुचे परिजनों व आसपास के लोगो ने फांसी के फंदे पर लटके नंदू के शव को आनन-फानन में उतारा गया,मगर नंदू को मृत अवस्था में पाए जाने पर घटना की पुलिस को सूचना दी जिस मौके पर पहुची पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा कर उंसके शव को जिला पोस्टमॉर्टम ग्रह भेजा गया।वही घटना स्थल पर मौजूद लोगों में ग्रहक्लेश के चलते नंन्दू के फांसी लगाने की चर्चा रही। ।
मृतक के भाई गोविंद ने बताया कि नंदू घर मे अकेला था,उसकी पत्नी रेनू व एक वर्ष की पुत्री प्रतीक्षा को लेकर कुछ दिन पहले अपने मायके गई है,वह मकान की रंगाई-पुताई का काम करता था।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…