भरथना इटावा 31 अगस्त*
सट्टा की खाई बाड़ी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह के अनुसार बीते दिन सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे नगर क्षेत्र अंतर्गत गणेश मिल के नजदीक से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए अवनीश निवासी नगला अमन अदलीपुर भरथना को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए व्यक्ति से एक कलम,सट्टा पर्ची,दफ़्ती व जामा तलाशी में 480 रुपये बरामद होने पर निर्धारित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भरथना
पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की।
उपनिरीक्षक रहीश पाल सिंह के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेना गांव के वीरेश व अभिषेक के खिलाफ खेत की मेड़ को लेकर आपस में वाद विवाद करने पर दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।