भरथना इटावा 3 सितंबर*
कृषक गोष्ठी में किसानों को जागरूक किया गया।
ब्लॉक परिसर में स्थित उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी में प्रशिक्षणकर्ता/ प्राविधिक सहायक अजीत सिंह ने किसानों से पराली नही जलाने की अपील करते हुए कहा कि किसान बंधु पराली एकत्र कर ग्राम प्रधान के माध्यम से गौशाला पंहुचाये।उन्होने किसानों को कृषि यंत्रों में सब्सिडी मिलने की जानकारी दी।
किसान गोष्ठी में रामबिहारी मोढी,विक्रम कुँअरा,छेदालाल कटहरा,लक्ष्मी नारायण घुमरिया,अरविंद कुमार आदि किसान मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के कँधेसी पचार गांव में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*