भरथना इटावा 26 सितंबर*
दुकान में घुसकर मारपीट करने व गोलक से रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एक नामजद व उसके 3-4 अज्ञात साथियों के ख़िलाफ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है।
कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर के दीपक पोरवाल पुत्र प्रमोद कुमार पोरवाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह सब्जी मंडी स्थित रेडीमेड की दुकान में बैठा था,उसी दौरान पड़ोस की दुकान में फर्नीचर का काम कर रहा नामजद मिस्त्री व उसके 3-4 अज्ञात साथी अकारण दुकान में आकर गाली गलौज करने लगा,रोकने पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया,आसपास के दुकानदारों के आने से नामजद सहित उंसके साथियों पर मारपीट के दौरान 3-4 साथियों पर गोलक से तीन हजार आठ सौ रुपए निकाल ले जाने व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भरथना
महिला ने दो महिलाओं सहित चार लोगों पर मारपीट करने व सोने के कुंडल छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहारपुर गाँव की साधना पत्नी रामकिशोर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह अपने पुत्र से बात कर रही थी,उसी दौरान अकारण नामजद दो पड़ोसी सहित उनकी दो महिला परिजन घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसकी व पुत्र की मारपीट कर दी,मारपीट के दौरान आरोपी झपट्टा मारकर कान से सोने की झुमकी छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज का न्यूज़

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले