भरथना इटावा 2 अगस्त*
सीएमओ डॉ भगवान दास ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार की दोपहर भरथना सीएचसी परिसर में सीएमओ डॉ भगवानदास ने पहुचकर निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय मुआयना किया और प्लांट को अतिशीघ्र शुरू कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित के अनुसार निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट अंतिम चरण में है,अति शीघ्र प्लांट शुरू हो जाएगा,यह ऑक्सीजन प्लांट 323 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा, अस्पताल परिसर में 30 बेड तैयार किए गए है जिसमे 2 बेड क्रिटिकल मरीज के लिए शामिल है।इसके लिए 14 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को ट्रेनिग दी जा चुकी,टीम में चार डॉक्टर शामिल है।
फ़ोटो
भरथना सीएचसी परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय मुआयना करते सीएमओ डॉ भगवानदास व अन्य
भारत में -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,