भरथना इटावा 19 दिसंबर*कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने व कोरोना से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत वेक्सीनेशन किया गया।
शासन के दिशा निर्देश पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के मोहल्ला ब्रजराज नगर में लगाए गए वेक्सीनेशन शिविर के दौरान अर्बन गिरधारीपुरा की एएनएम रीता द्वारा दोपहर 3 बजे तक लगभग 60 लोगो का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केम्प के दौरान सभासद अजीम शानू व पालिककर्मी पूरन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा है।
इसके अलावा पालिका क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्म नगर,दुर्गा धाम, लोंगश्री मन्दिर,महावीर नगर,नगला राजा व नगला डरु आदि विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केम्प लगाए गए।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग