भरथना इटावा 16 अगस्त* आन-वान और शान से तिरंगा फहराया गया
,पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को नमन किया।समारोह में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया की भी प्रमुख मौजूदगी रही।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में चैयरमेन हाकिम सिंह ने ईओ रामआसरे कमल आदि की मौजूदगी मे मोहल्ला सब्जी मंडी में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पहार पहना कर नमन किया,बालूगंज स्थित शहीद पार्क में पं0 चंद्र शेखर आजाद आदि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए वही मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले नगर पालिका परिषद के कार्यालय,शहीद पार्क व शहीद स्तंभ पर गरिमामय माहौल में आन-वान और शान से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान सभासद/प्रतिनिधि दलवीर सिंह,गुरुनारायन कठेरिया, हरिओम दुबे,विपिन पोरवाल, रोहित यादव,ब्रजेश यादव,सुशील पोरवाल नानू,राजू शुक्ला,शशांक यादव आदि के अलावा पालिककर्मियो की मौजूदगी रही।संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा एड0 ने किया।
फ़ोटो
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।