भरथना इटावा 11 नवंबर*
मंडी परिसर के मुख्य मार्ग पर आढ़े-तिरछे लगे वाहनों से लगे जाम में एसडीएम आधा घंटे फॅसे,मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े नही करने की हिदायत दी।
बृहस्पतिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में पहुचे एसडीएम विजय शंकर तिवारी को उस समय मशक्कत करनी पड़ी जब परिसर के आखिरी छोर पर स्थित प्लेटफार्म पर संचालित सरकारी धान खरीद केंद्रों के निरीक्षण को जाने के लिए परिसर के मुख्य मार्ग पर ट्रक,ट्रैक्टर आदि वाहनों की लंबी कतार में उनकी गाड़ी करीब आधा घंटे फंसी रही,आढ़े- तिरछे लगे वाहनों को देखकर एसडीएम ने एक ट्रक चालक को बुलाकर मुख्य मार्ग पर खड़े वाहन को तत्काल हटाने का निर्देश दिया,साथ ही उन्होंने मंडी कर्मियों को मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े नही करने के दिशा निर्देश दिए।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।