भरथना इटावा 1 नवंबर*
परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को बीआरसी परिसर ने परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा शिक्षकगणो के नेतृत्व में रैली निकाली गई,नगर क्षेत्र अंतर्गत सरोजनी रोड, बालूगंज आदि प्रमुख मार्गों पर रैली के भ्रमण के दौरान छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर अनुशासित ढंग से नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
इस दौरान सभासद प्रतिनिधि नानू बाबा के अलावा शिक्षक संजय दुबे,शशि यादव,निम्मी यादव,खैरुनिशा,आरती दुबे, निधि चतुर्वेदी,कुलदीप,नीरू आदि शामिल रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान