भरथना इटावा 1 नवंबर*
थाना क्षेत्र के एक गांव के ही दो नामजदों द्वारा घर में घुस कर महिला के साथ बुरी नियत से छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ कर जान से मारने की धमकी का मामला पीड़िता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव टियापुरा रमपुरा की शशि देवी पत्नी गजेंद्र सिंह ने अपने ही गांव के कुशवीर सिंह उर्फ झव्वू व उसके सगे भाई सतवीर सिंह उर्फ सत्तू पर आरोप लगाया है कि 12 सितंबर को शाम सात बजे नामजद आरोपियों ने जिस समय में घर में अकेली थी घुस कर मेरे साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ दिए व जान से मारने की धमकी दी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 452, 354ख ,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
भरथना
थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला सहित तीन नामजदों द्वारा भाई की फांसी लगा कर हत्या कर देने व शव को दूसरे के मकान के पीछे डाल देने का मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में दर्ज कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रौरा के लालता प्रसाद पुत्र बच्चन लाल ने अपने ही गांव के कुंवर सिंह उसकी पत्नी सुधा देवी व पुत्र इंद्रेश कुमार पर आरोप लगाया है कि 27 अक्टूबर को नामजदों ने मेरे भाई नीरू उर्फ छोटे उम्र 35 वर्ष की फांसी लगा कर हत्या कर दी व उसके शव को दूसरे के मकान के पीछे डाल दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भरथना
कस्बा पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को धर दबोचा उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की
कस्बा चौकी प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया की कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर के जाहिद को मेहरबान सिंह बाली गली में बीते रविवार की रात्रि करीब 10 बजे एक अदद पर्ची सट्टा ,कलम, दफ्ती ,अर्ध जली मोमबत्ती , व 780 रुपए नगद के साथ पकड़कर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
भरथना
भरथना इटावा रेलवे लाइन के मध्य सीहपुरा गांव के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान रेल के चपेट में आई एक 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पोल संख्या 1140/07– 09 के मध्य सुबह के समय सीहपुर गांव की मुलायम सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रेलवे लाइन पार कर खेतों की तरफ जा रही थी जैसे ही वह रेलवे लाइन पार करने लगी उसी दौरान कानपुर से इटावा की तरफ जा रही किसी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
भरथना
बीती रात घर के अंदर करीब 1 लाख रुपए के बंधी 6 बकरी व 6 बकरा अज्ञात चोरों ने पार किए पीड़ित ने साम्हों चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार साम्हों गांव के विजय सिंह दोहरे पुत्र सेवाराम ने बताया कि मेरे नाती का ऑपरेशन हुआ है में उसके साथ अलग कमरे में लेटा हुआ था घर के अंदर बड़ा पुत्र सत्यवीर पूरे परिवार के साथ सो रहा था उसी घर में 6 बकरियां व 6 बकरे कीमत लगभग 1 लाख रुपया बंधे हुए थे जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए
घटना का प्रार्थना पत्र साम्हों पुलिस चौकी को दिया है वहीं साम्हों चौकी प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है
भरथना
थाना पुलिस ने एक युवक को परिवार के लोगों से अभद्रता करने पर शांति भंग में पाबंद किया थाना उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव आलमपुर के गजेंद्र सिंह को परिजनों के साथ अभद्रता करने पर उसे शांति भंग में पाबंद कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान