August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 1 नवंबर* डीएपी खाद को लेकर किसानों में होड़ रही,पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी वितरित की गई।

भरथना इटावा 1 नवंबर* डीएपी खाद को लेकर किसानों में होड़ रही,पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी वितरित की गई।

भरथना इटावा 1 नवंबर*

डीएपी खाद को लेकर किसानों में होड़ रही,पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी वितरित की गई।

नगर क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर सोमवार को डीएपी खाद के लिए किसानों की सुबह से भीड़ एकत्र हो गई,जिसके बाद पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में डीएपी खाद वितरित की गई,समिति प्रभारी लखन किशोर ने बताया कि सोमवार को डीएपी की 300 बुरी वितरित की गई है।

नगर के ही मोहल्ला कृष्णा नगर में संचालित खाद बिक्री केंद्र पर भी किसानों की खासी भीड़ एकत्र रही।

इसके अलावा भोली गांव में स्थित केंद्र पर सोमवार की सुबह से  बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही,इस दौरान नगला पसी के मुनेश बाबू,रामायन गांव के धर्मेंद्र कुमार आदि ने बताया कि डीएपी खाद के लिए वह सेंटर पर सुबह से लाइन में लगे है।

फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

Taza Khabar