भरथना इटावा 1 नवंबर*
अपर आयुक्त कानपुर कुंज बिहारी अग्रवाल ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को अपर आयुक्त कानपुर कुंज बिहारी अग्रवाल ने तहसील भवन पहुचकर अभिलेखागार व रजिस्ट्रार कानूनगो के कक्ष में अभिलेखों की जांच की,उन्होंने एसडीएम विजय शंकर तिवारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करके शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया,उन्होंने परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
अपर आयुक्त श्री अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यो एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंधी कार्यों की जानकारी ली जिस पर ईओ राम आसरे कमल ने उन्हें जानकारी दी कि पालिका द्वारा द्वारा मेलाथियान डस्ट व ब्लीचिंग पाउडर एवं चुने की मात्रा का एक निश्चित अनुपात तय करके नालियों एवं सड़कों पर डलवाया जाता है व संचारी रोग नियंत्रण के लिए एंटी लारवा दवा नोवान एवं टेमोफास के छिड़काव करने एवं नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा एक वैक्सीनेशन सेंटर नियमित नगर पालिका में चलाया जा रहा हैl
अपर आयुक्त कानपुर द्वारा फागिंग मशीन एवं एंटी लारवा एवं अन्य कीटनाशक दवाओं को मंगवा कर जांच की गई।जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह, तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र, रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र यादव, तहसील कर्मी विनोद कुमार नगर पालिका परिषद भरथना के कर्मचारी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……..*
फर्रुखाबाद09अगस्त25* अगस्त को ट्रंप एवं मोदी सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगा एन डी पी एफ