भदोही10सितम्बर*मंदिर के मूर्तियों को विधर्मीयों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में प्रदर्शन जारी
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल खमरिया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने खमरिया स्थित वार्ड नंबर 7 में प्राचीन मंदिर के मूर्तियों को विधर्मीयों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में प्रकट किया और कोतवाली ओराई में पास एकत्र हो कर एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया।
कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने कहा कि कल रात को कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में आकर मंदिर के मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया इस मंदिर पर आए दिन हिंदू विरोधी मानसिकता ओं के लोग मंदिर के ऊपर पत्थरबाजी करते रहते हैं और पूजा करने वालों को रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते दिखाते रहते हैं । और मंदिर के भूभाग के पीछे सती माई का मंदिर है जो आक्रमणकारियों ने उसे कूड़ा करकट डाल कर नष्ट करने का प्रयास किया है और वहां पर काव्या करके अपनी गाड़ी भी खड़ा करते हैं जिसे तत्काल हटाया जाए
जिससे आसपास के हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि प्रशासन इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो राष्ट्रीय बजरंग दल धरना प्रदर्शन के लिए बातें होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री धीरेन्द्र दुबे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा राष्ट्रीय बजरंग दल खमरिया नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता औराई जी मीडिया प्रभारी सुभाष दुबे जिला सह मंत्री गोपाल दुबे जिला संत प्रमुखश्री मानिक चंद महाराज जी। दीनदयाल। संदीप यादव। महेश ।यादव विष्णु यादव। सादर प्रजापति ,ओम प्रकाश यादव, सत्तू जायसवाल, बुद्धू यादव, अजय प्रजापति । संतोष। आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *”वार्षिकोत्सव सृजन 2024*
कानपुर नगर29दिसम्बर24*साइबर जागरूकता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
भागलपुर29दिसम्बर24*बीएयू के “रेडियो चौराहा” पर लगा है धातु निर्मित एक क्विंटल वजन का रेडियो