भदोही10अक्टूबरखमरिया में शिव मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा पाठ व महा आरती
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिन्दू ही आगे मिशन के तहत नवरात्र के शुभ अवसर पर खमरिया में शिव मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा पाठ व महा आरती किया गया।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला संत प्रमुख बाबा मानिकचंद दास जी महाराज ने कहा कि और उन्होंने कहा कि
हनुमान चालीसा पाठ व महा आरती का कार्यक्रम हप्ते में एक दिन सभी मन्दिर में संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंदर तमाम भेदभाव ऊंची नीची जात पात अनेक बीमारियों जड़ से खत्म करने के लिए सभी को ऊपर उठकर अपने धर्म और समाज की रक्षा के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के तरह काशी विश्वनाथ मंदिर व मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य मन्दिर का निर्माण कराया जा जिसके लिए केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए।
राष्ट्रीय बजरंग दल खमरिया नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि संगठन ने अनेक कार्यक्रम चलाए हैं जो हर मंदिर में हिंदू केंद्र के अभियान के तहत सप्ताह में एक दिन हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ करने का निश्चय लिया है जो व्यापक रूप से जिले में चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर हिंदू विरोधी मानसिकता ओं के लोगों का चौथा पर हमला हो रहा है जिसे रोकने के लिए हम सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी धर्म और समाज की रक्षा की जाएगी।
इस मौके पर दीनदयाल। संदीप यादव, महेश यादव ,विष्णु यादव, सादर प्रजापति ,ओम प्रकाश यादव, सत्तू जायसवाल, बुद्धू यादव, अजय प्रजापति , संतोष कुमार, आशीष यादव, अतुल जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान