भदोही09अगस्त*”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में कांवड़ तिरंगा यात्रा का आयोजन*
*??हर घर तिरंगा??*
*√आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में कांवड़ तिरंगा यात्रा का आयोजन*
*√पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सहित भारी संख्या में पुलिस बल व कांवरियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरंगे के साथ किया गया फ्लैग मार्च*
*√आमजन में देश प्रेम की भावना जागृत करने व अभियान को सफल बनाने की की गई अपील*
हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे *”हर घर तिरंगा”* अभियान के तहत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.08.2022 को श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में श्री उमेश्वर सिंह पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सहित भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौलापुर के पास कावड़ यात्रियों के साथ “कावड़ तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*