भदोही08अगस्त*मोर्हरम, ताजिया जुलूस व जनपद में आयोजित मेलों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम*
*√सभी ताजिया जुलूस के साथ व ताजिया मार्गों पर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी ड्यूटी*
*√भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से किया जा रहा वार्तालाप*
*√सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की की जा रही अपील*
*√सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर*
*√असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही*
आज दिनांक 09.08.2022 को मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस व चकवा महावीर/मतेथू मेला को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ताजिया जुलूस के साथ व ताजिया मार्गों, मेला स्थलों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।मोहर्रम त्यौहार की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु कस्बा भदोही एवं नई बाजार सहित जनपद को 03 जोन व 06 सेक्टर में विभक्त कर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उन्हें भली-भांति अवगत कराया जा रहा है कि ताजिया/अखाड़ों में प्रतिबन्धित हथियार-तलवार, चाकू, भाला पर पूर्णतः रोक है। काले/हरे रंग के झण्डे सहित कोई भी झण्डा पब्लिक प्रॉपर्टी/विद्युत पोल पर नही लगाएं जाएंगे। साथ ही सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।
साथ ही जनपद में आयोजित चकवा महावीर मेला एवं मतेथू महावीर मेला को भी सकुशलता से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है
यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में