August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भदोही02मई2025*विश्वनाथपुर निवासी कमलेश तिवारी क़ो लोजपा में मिली बड़ी जिम्मेदारी*

भदोही02मई2025*विश्वनाथपुर निवासी कमलेश तिवारी क़ो लोजपा में मिली बड़ी जिम्मेदारी*

भदोही02मई2025*विश्वनाथपुर निवासी कमलेश तिवारी क़ो लोजपा में मिली बड़ी जिम्मेदारी*

*प्रदेश सचिव के साथ भदोही जिले के प्रभारी भी बनाये गए*

भदोही। ऊँज क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी कमलेश तिवारी उर्फ़ कमल तिवारी क़ो लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदेश सचिव और भदोही जिले का प्रभारी मनोनीत किया गया। यह जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने प्रयागराज में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में कमलेश तिवारी क़ो दी। कमलेश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने लोगों क़ो संगठन से जुड़ने का आह्वान भी किया। कमलेश तिवारी उर्फ़ कमल तिवारी क़ो लोजपा में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की।
यूपी आजतक भदोही से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

Taza Khabar