ब्रेकिंग न्यूज़
भगोतिपुर (औरैया)*उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लगवाया फतेहपुर करमपुर में विद्युत कैंप साथ ही ताले पुर में 15 नवंबर को महा कैंप लगाए जाने की कही बात *
उपखंड अधिकारी भगोतीपुर ईश्वरचंद्र तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फतेहपुर (करमपुर) में विद्युत कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में ओटीएस पंजीकरण करवाने की दी जानकारी। साथ ही एक मुस्त समाधान योजना में अधिक से अधिकलोग भाग लेकर इस योजना का लाभ लें ताकि सभी उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में अधिभार में छूटमिल सके। साथ ही उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तालेपुर में महाकेम्प 15 नवंबर को लगाया जाएगा। तालेपुर व तालेपूर के आस पास के लोग महा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लें। इस योजना में 2 किलो वाट भार तक के उपभोक्ता 6 मासिक किस्तों में भी बिल जमा कर सकते हैं। कैंप में12 ओटीएस पंजीकरण करवाए गए। साथ ही त्रुटिपूर्ण बिलों को मौके पर सही किया गया इस अवसर पर आनेपुर अवर अभियंता जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह,टीजी टू अनुज पाठक, कंप्यूटर आपरेटर राहुल तिवारी, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, अजय मिश्रा, नीलेश तिवारी, अभिषेक सेंगर, बंटू लाइन मेन, पवन गुप्ता,सलिल पांडेय, सुरजीत कुमार, छत्र पाल सिंहऋषि मीटर सुपर वाइजर व अन्य स्टाप मौजूद रहा
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की