*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़23नवम्बर23*अंतर्राज्यीय गिरहों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार*
*थाना हापुड़ नगर पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे सामान को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरहों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार*
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं जो सुनसान रास्तों पर खड़ी गाड़ियों के शीशों को गुलेल से तोड़कर उसमें रखे सामान/नकदी को चुरा लेते थे तथा इनके विरूद्ध जनपद हापुड़, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी शाहजहांपुर व बरेली में चोरी, लूट, व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर द्वारा थाने के मु0अ0सं0 824/2023 धारा 379, 427 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 11,700/- रुपये नकदी, चोरी करने के उपकरण व 02 अवैध चाकू 02 गुलेल, लोहे के बेरिंग की 08 गोलियां बरामद हुए हैं।
उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-1. समीर पुत्र शेखर निवासी काली मन्दिर के पीछे शान्ती कालोनी लालपुर नई बस्ती कासगंज । 2. पवन पुत्र मनिअप्पा निवासी मदनगीर सी ब्लाक 773 थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली।
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला