September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ब्रेकिंग पंजाब १३ जनवरी २२* बार एसोसिएशन ने कोर्ट कम्पलैक्स में न्यायाधीशों के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

ब्रेकिंग पंजाब १३ जनवरी २२* बार एसोसिएशन ने कोर्ट कम्पलैक्स में न्यायाधीशों के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

बार एसोसिएशन ने कोर्ट कम्पलैक्स में न्यायाधीशों के साथ मनाया लोहड़ी पर्व
अबोहर, 12 जनवरी (शर्मा): लोहड़ी का पावन अवसर पंजाब में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके तहत अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील कुमार, कैशियर प्रेम कांटीवाल द्वारा कोर्ट कम्पलैक्स के पार्क में लोहड़ी का पावन पर्व न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश लखबीर सिंह के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गीत-संगीत का भी कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर न्यायाधीशों ने लोहड़ी जलाई व तिल, मूंगफली, गजक आदि लोहड़ी को अर्पित की। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, संदीप बजाज, संदीप ठठई, सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, अरविंद बजाज, राकेश भठेजा, अजीतपाल, अमनदीप कौर, किरण शर्मा, अमनदीप कौर, श्रुति भीमवाल, निधि बेरी, तेजिंद्र खालसा, गौरीशंकर माकड़, रवि कड़वासरा, राजकुमार कुंडल, देसराज कम्बोज, अरूण मुंजाल, खरैती लाल डोडा, श्रवण कुमार, हंसराज बिश्रोई, जयदयाल कांटीवाल व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1, लोहड़ी पर्व मनाते न्यायाधीश व वकील।

Taza Khabar