*ब्रेकिंग न्यूज
औरैया 10 अगस्त *बिधूना में देवेंद्र कुमार शर्मा टीआई की चैकिंग से मचा हड़कंप*
*बुलेट साउंड से हुड़दंग मचाने वाले युवकों में देवेंद्र कुमार शर्मा टीआई की चैकिंग से मचा हड़कंप*
बिधुना औरैया-बुलेट साउंड से हुड़दंग मचाने वाले युवकों में उस समय हड़कम्प मचा जब भगत सिंह चौराहे पर देवेंद्र कुमार शर्मा टीआई ने चैकिंग कर आधा दर्जन बुलट गाड़ियों का चालान कर दिया!
देवेंद्र कुमार शर्मा ने बिधूना टीआई का चार्ज संभालते ही बुलेट से साउंड निकालने वाले युवकों पर शिकंजा कसते हुए कई बुलेट मोटरसाइकिल के मोडीफाई सैलेंसर को हटवाया गया तथा गाड़ी का चालान भी किया गया!टीआई देवेंद्र कुमार शर्मा ने 6 बुलेट साउंड बाइक के चालान किये !देवेंद्र कुमार शर्मा ने खुद ही बुलट गाड़ी को स्टार्ट कर उनके साइलेंसर की आवाज को सुना!इस चैकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल टीपी सिंह ब्रजकिशोर व हेड कांस्टेबल के पी मिश्रा मौजूद रहे!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें