April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बोकारो24दिसम्बर24*सपा के बरिष्ठ नेता मुमताज अली द्वारा ग़रीबो कमजोरो लाचारो बेसहारो मज़बूरो के विच कंबल वितरण किये गए।

बोकारो24दिसम्बर24*सपा के बरिष्ठ नेता मुमताज अली द्वारा ग़रीबो कमजोरो लाचारो बेसहारो मज़बूरो के विच कंबल वितरण किये गए।

बोकारो24दिसम्बर24*सपा के बरिष्ठ नेता मुमताज अली द्वारा ग़रीबो कमजोरो लाचारो बेसहारो मज़बूरो के विच कंबल वितरण किये गए।

बोकारो चंदन कियारी,गोमिया,बेरमो ,विधान सभा क्षेत्र में ग़रीबो कमजोरो लाचारो बेसहारो मज़बूरो के विच कंबल वितरण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार इंडियन नेशनल फाउंडेशन के चीफ मुमताज अली के द्वारा चलाया गया और हर साल की तरह इस साल भी दिसंबर माह के प्रारंभ से ही कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है मुमताज अली ने कहा कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम 15 जनवरी तक निरन्तर चलता रहेगा इनके विच में मुमताज अली ने कहा कि समाजवाद के वसूल है इंसानी खिदमत और जरूरतमंदों को मदद ही समाजवाद है जो हर इंसान को यह पैगाम एक दूसरे तक पहुंचाना चाहिए ताकि देश में समाज में स्नेह और आपसी शौहर्द कायम हो ग़रीबो कमजोरो की मदद ही ईश्वर और खुदा की इबादत पूजा आराधना है मुमताज अली ने कहा कि दुनिया के हर मुल्क अपने मुल्क की गरीबी और लाचारी बीमारी बेरोजगारी दूर करने में लगा है हर देश अपने यहां सौहार्द और भाईचारगी पैदा कर रहा है दुनियां के हर मुल्क अपने मुल्क में खुशहाली और तरक्की का रास्ता तलाश रहा है एक इंसान दूसरे इंसान को मदद करने में लगा है मुमताज अली ने कहा कि दुनिया का हर मजहब हर धर्म इंसानी खिदमत मानवता की सहायता को अपनी आराधना साधना समझता है मगर दुख के साथ आज कहना पर रहा है मुझे की मेरे देश की सरकार खुद ही धर्म और जाती में इंसानों को बांटने में लगी है मजहब के नाम पे हुकूमत ही जहर की खेती करने में लगा है मुमताज अली ने कहा हमारा मुल्क नानक और बुद्ध महावीर ख्वाजा गरीब नवाज का मुल्क है यह देश संत रविदास तुलसी और कबीर का देश है यह देश राम और रहीम को मानने बालों का देश है मगर हिंदुस्तान में R S S और भाजपा जाती मजहब पंथ में बांटकर अपनी दिल्ली का सल्तनत बचाने के लिए मुल्क में नफरत का माहौल बना रखा है जो देश और देश के आवाम के लिए बेहद खतरनाक है मुमताज अली ने कहा की दुनियां का इतिहास है के जो मुल्क समाजवाद को अपनाया वो मुल्क तरक्की कर गया मगर हमारे मुल्क में संघवाद अपना नफरती एजेंडा चला रहा है मगर एक दिन यैसा आयेगा कि संघवाद का चराग़ बुझ जायेगा
समाजवाद का परचम मुल्क में लहराएगा

: भारत बुद्ध महावीर नानक और ख्वाजा गरीब नवाज का मुल्क है ,मुमताज अली

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.