बेरूत इजरायल28सितम्बर24*इजरायली सेना ने लगा दी मुहर,एयर स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह*
बेरूत।हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजरायली सेना आईडीएफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इजरायल का कहना है कि अब दुनिया को नसरल्लाह नहीं डरा पाएगा।आईडीएफ ने कहा कि सेना ने उनके साथ-साथ हिजबुल्लाह के अतिरिक्त कमांडरों और ऑपरेटिव्स को भी मार गिराया है।इससे पहले इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने लेबनान में हवाई हमलों के दौरान हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया है।हालांकि लेबनान और हिजबुल्लाह की ओर से अभी नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि होना बाकी है।
नसरल्लाह की मौत को कंफर्म करते हुए इजरायली आर्मी आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।
इजरायल ने दावा किया है कि लेबनान में हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे गए हैं।आईडीएफ ने शनिवार सुबह कहा कि इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर, आतंकवादी मोहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी, आतंकवादी हुसैन अहमद इस्माइल पर हमला कर उन्हें मार गिराया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*