January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बृन्दावन18अप्रैल*जसराना की हिना भारती के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फ़ालोअर,

बृन्दावन18अप्रैल*जसराना की हिना भारती के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फ़ालोअर,

बृन्दावन18अप्रैल*जसराना की हिना भारती के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फ़ालोअर, बधाई देने बालों का लगा ताँता

हिना के इंस्टाग्राम पर डांस व अभिनय के वीडियो देश भर में हो रहे बायरल, करोड़ों लोग देख चुके है हिना के वीडियो

(सुघर सिंह सैफई)

फ़िरोजाबाद। जसराना के मोंगरा गाँव की युवती हिना भारती एक बार फिर चर्चा में है आज उसके इंस्टाग्राम पर 10लाख फ़ॉलोअर पूरे हो गए। हिना के सैकड़ों प्रशंसकों ने बधाई दी है। हिना को हाल ही में अवंकार ब्राडकास्ट मीडिया प्रा० लि० मुंबई द्वारा स्टार सम्मान देकर सम्मानित किया जा चुका है।

आजकल फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र का गांव मोंगरा फिर से चर्चा में है यह गाँव पिछले वर्ष तब चर्चा आया था जब इस गाँव की युवती हिना भारती का बरसात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हुआ था और उसे करोड़ों लोगों द्वारा देखा गया था।

हिना भारती इंस्टाग्राम रील पर एक हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियों बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। जो देश भर में देखे जा रहे है हिना के पिता सुनहरी लाल और माँ अपनी बेटी की प्रतिभा से काफी खुश है और कहते है कि हमने बेटा और बेटी में कभी अंतर नही समझा और बेटियो को भी आजादी से जीने का हक है उन्हें भी बराबर का दर्जा मिलना चाहिए। लड़का लड़की एक समान मानना चाहिये। उन्होंने कहा कि माँ बाप को चाहिए कि उनके बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उन्हें मौका दें उन पर बंदिश न लगाएं।

हिना को हाल ही में अवंकार ब्रॉडकास्ट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा फिल्म निर्माता संजय शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया है। फिल्म निर्माता संजय शुक्ला (मुंबई) ने एक सम्मान समारोह में हिना भारती को स्टार सम्मान देकर सम्मानित किया।

Taza Khabar