November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बुलन्दशहर29मई24*चौकीदार हत्याकांड का खुलासा.. पत्नि के आशिक सहित 4 अरेस्ट

बुलन्दशहर29मई24*चौकीदार हत्याकांड का खुलासा.. पत्नि के आशिक सहित 4 अरेस्ट

बुलन्दशहर29मई24*चौकीदार हत्याकांड का खुलासा.. पत्नि के आशिक सहित 4 अरेस्ट

UP के बुलंदशहर में अवैध संबंध में बाधा बनने पर चौकीदार वीरेश की हत्या की गई थी । पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश किया। मुख्य आरोपी प्रदीप के चौकीदार की पत्नी से संबंध थे और वह पत्नी से शादी करना चाहता था। जिसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र में बड़ागांव के निकट सर्विस मार्ग पर उस्मापुर गांव निवासी वीरेश सोलंकी पुत्र कमल सिंह का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके गले में अंगोछा भी बंधा हुआ था।

पानी की टंकी पर था चौकीदार…

वीरेश गांव उस्मापुर में पानी की टंकी पर चौकीदारी का कार्य करता था। मामले में मृतक के भाई गवेंद्र ने टंकियों की देखरेख करने वाले ठेकेदार प्रदीप राघव समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा..

मंगलवार को सूचना पर गांव अंचलपुर बंबा की पुलिया के निकट से चार आरोपितों को पकड़ लिया। जिनसे घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा व तीन चाकू बरामद किए। वहीं पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम प्रदीप राघव पुत्र हरफूल निवासी गांव कृतिया थाना धनारी जनपद संभ