January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * चोरी की घटना में शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़

बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * चोरी की घटना में शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़

बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * चोरी की घटना में शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़

बुलंदशहर चोरी की घटना में वांछित शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा ,कारतूस, चोरी करने के उपकरण व बुलेट बाइक बरामद।*
===============
अवगत कराना है कि दिनांक 18/19.01.2026 की रात्रि को एक अभिसूचना के आधार पर थाना स्याना पुलिस टीम हनीफ गढ़ी राणापुर वाले बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी बुलेट बाइक पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, नहीं रुका तथा बदमाश पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। *गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान टीटू उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ के रुप में हुई हैं।* घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी स्याना में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बुलेट बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का चोर अपराधी है, जिसके द्वारा थाना स्याना क्षेत्र में दिनांक 15.11.2025 को मण्डी स्थित दुकान में चोरी तथा दिनांक 22.11.2025 को मौ0 पट्टी डहर में घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी की घटनाएँ कारित की गई थीं, जिनके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 390/25 धारा 305(ए) बीएनएस व मु0अ0सं0 435/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। उक्त दोनों अभियोगों में अभियुक्त टीटू उर्फ मोनू लगातार वांछित चल रहा था तथा उसके विरुद्ध चोरी, लूट आदि के कुल 10 अभियोग पंजीकृत हैं।