September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बीना शक्तिनगर मध्य प्रदेश 23 मार्च* दबंगों द्वारा, एनसीएल परियोजना के जमीन पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी।

बीना शक्तिनगर मध्य प्रदेश 23 मार्च* दबंगों द्वारा, एनसीएल परियोजना के जमीन पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी।

बीना शक्तिनगर मध्य प्रदेश 23 मार्च* दबंगों द्वारा, एनसीएल परियोजना के जमीन पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी।

नौकरी के नाम पर वसुली करने के बाद परियोजना की भूमि पर जबरन कब्जा करने सहित कई ऐसे अन्य मामले है।स्थानीय पुलिस प्रशासन बनी मूकदर्शक।

शक्तिनगर, बीना,थाना शक्तिनगर के बीना चौकी अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनियों से जुड़े तरह तरह के संदिग्ध मामले को लेकर लाखों करोड़ों रुपए का हेराफेरी करने वाला ऊर्जांचल कि पावन धरती पर हमेशा चर्चा और सुर्खियों में बने रहने वाला एक मनबढ़ दबंग और सरंग किस्म के व्यक्ति पप्पू सिंह उर्फ कमलेश सिंह द्वारा अब भू माफिया का विकराल रूप धारण कर सरकारी भूमि पे धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य कराए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मी पीड़ित के तहरीर अनुसार सुशील कुमार यादव सुरक्षा प्रहरी बीना परियोजना द्वारा कालोनी भ्रमण के दौरान देखा गया कि शनि मन्दिर के विपरीत साइड में अवैध आवास का निर्माण किया जा रहा है! इस दौरान सुशील कुमार यादव द्वारा निर्माण स्थल पर जाकर पूछ ताछ किया गया तो वहाँ पर कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ये आवास बनवा रहे हैं। उसके बाद सुशील द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया कार्य रुकवाने के बाद सुशील वापस कार्यालय आ गए थोड़ा देर बाद कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह सुरक्षा कार्यालय बीना आए और सुशील से अभद्र भाषा का प्रयोग किया एवं जानमाल से जुड़े धमकी भी दिया कि दोबारा अगर उस साइड पर पहुँच गया तो ठीक नहीं होगा और वहाँ से वापस नहीं आओगे कमलेश सिंह के इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ है एवं उक्त सुरक्षा कर्मी में भय का माहौल बन गया है जिसको लेकर डरे सहमे पीड़ित सुशील द्वारा इस संबन्धित मामले के खिलाफ शक्तिनगर थाना मे लिखित तहरीर देकर उचित कार्यवाही करते हुये हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने की मांग की की गई है कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन का सह मिलने से दबंग माफिया पप्पू सिंह पर आखिर क्यों नहीं प्रशासन द्वारा कार्यवाही हो रही है बड़ा सवाल है जिले का आला अधिकारी पर निगाहें क्षेत्र की जनता का टिकी हुई है !

Taza Khabar