*बीकानेर17जुलाई25* अब कुर्क नहीं होगा नगर निगम आयुक्त कार्यालय का फर्नीचर, पढ़ें पूरी खबर*
बीकानेर। सांड से कुचलकर महिला की मौत के मामले में अब नगर निगम आयुक्त कार्यालय का फर्नीचर कुर्क नहीं होगा। निगम की ओर से मृतका के वारिसों को बकाया राशि 81200 रुपए का चेक दे दिया गया है। 5 अगस्त, 19 की शाम को गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल के पास से पैदल जा रही संतोष देवी को आवारा सांड और गाय ने सींग मारे और पैरों से कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में आदेश दिए थे कि नगर निगम की ओर से 4,09400 रुपए का भुगतान किया जाए जो मृतकों के वारिसों को दिए जाएंगे। निगम की ओर से वारिसों को 3,28,200 रुपए का भुगतान किया गया, लेकिन 81200 बाकी रह गए। इस पर कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त के कार्यालय का फर्नीचर कुर्क करने के आदेश दिए थे। अब निगम की ओर से इस राशि का चेक दे दिया गया है।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*