बिहार 29 अप्रैल25* एक शराब तस्कर 64.02 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
धनिया बिहार । पूर्णिया जिले के डंगराहा ओ०पी० के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गश्ती के क्रम में सूचना मिली की एक टोटो पूर्णियाँ मोड़ की ओर से शराब लेकर जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू गश्ती दल के द्वारा दालकोला चेक पोस्ट के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में पूर्णियाँ मोड़ की ओर से आ रही एक टोटो को वाहन जाँच हेतू रुकने का ईशारा किया गया तो पुलिस को देखकर टोटो चालक, टोटो घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम तैसीब, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० रेजबूल, सा० निजीदपुर, वार्ड नं0 14, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर बताया। तत्पश्चात चालक एवं टोटो की तलाशी ली गई तो चालक के पास से एक मोबाईल एवं टोटो से कुल 64.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं टोटो को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया
गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में डंगराहा ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
मथुरा 29 अप्रैल 25* गुमशुदा की हत्या कर शव कुआं में फेंकने में एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
नई दिल्ली29अप्रैल25*समय जगह और टारगेट ये सैन्यबल तय करे,उन्हें खुली छूट-पीएम।
प्रयागराज29अप्रैल25*प्रयागराज में दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी*