April 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिहार 25अप्रैल25नोखा में करहा में अज्ञात महिला के शव मामले में बड़ा खुलासा:*

बिहार 25अप्रैल25नोखा में करहा में अज्ञात महिला के शव मामले में बड़ा खुलासा:*

बिहार 25अप्रैल25नोखा में करहा में अज्ञात महिला के शव मामले में बड़ा खुलासा:*

पोस्टमार्टम में गर्भवती होने का खुलासा,प्रेमी ने हत्या कर फेंका था शव; दूसरे लड़के से बात करना नागवार गुजरा प्रेमी को दोस्त संग मिलकर रच डाला अपना ही प्रेमिका की हत्या की योजना______________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रामनगर घोसिया पथ स्थित श्मशान घाट के समीप दो नालाें के पास 23 अप्रैल की सुबह में पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। पुलिस ने अज्ञात महिला की शव की पहचान सपना उर्फ शेरा के रूप में की है। जो नटवार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और डांसर ग्रुप से जुड़ी थी। बताया जाता है कि उसके प्रेमी ने ही अपने सहयोगी के साथ गला दबाकर सपना की हत्या कर शव को फेंक दिया। इस संबंध में नोखा थाना की पुलिस ने सेमरा गांव के अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उसके एक सहयोगी शत्रुघ्न सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक नई बात सामने आई है कि मृतिका गर्भवती थी। मामले की जांच कर रहे सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ने बताया कि 23 अप्रैल को रामनगर सड़क के पास श्मशान घाट के समीप करहा में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। जब छानबीन की तो उसकी पहचान नटवार के रहने वाली सपना के रूप में हुई। एसडीपीओ ने बताया कि शादीशुदा अखिलेश सिंह का डांसर सपना के साथ प्रेम संबंध था। लेकिन सपना उसके अलावा अन्य लोग से संपर्क में थी, जो अखिलेश सिंह को नागवार गुजरा था। इसी ईर्ष्या के कारण अखिलेश सिंह ने अपने एक सहयोगी शत्रुघ्न सिंह के साथ मिलकर सपना की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को अपने बोलेरो गाड़ी में रखकर रामनगर जाने वाले रास्ते में श्मशान घाट के पास करहा के नीचे फेंक दिया था। महिला के गर्भवती होने के बाद मामला और उलझ गया है। महिला के गर्भ में मौजूद मृत बच्चे का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल संरक्षित कराया गया है, जिसके जांच के लिए एफएसएल पटना भेजा जा रहा है। पुलिस फिलहाल तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की गठित टीम के समक्ष अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका सपना उर्फ शेरा के साथ इनका करीब एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था परंतु इधर कुछ दिनों से मृतिका सपना उर्फ शेरा रामनगर के एक व्यक्ति के साथ बातचीत करती थी जो अखिलेश सिंह को अच्छा नहीं लग रहा था, इस कारण अखिलेश सिंह ने अपने दोस्त शत्रुधन सिंह के साथ मिलकर मृतिका सपना उर्फ शेरा की हत्या करने की योजना बताई थी। 22 अप्रैल की रात्रि में योजना के अनुसार अखिलेश सिंह अपने दोस्त शत्रुधन सिंह के साथ मिलकर किसी बहाने से मृतिका सपना को अपने गांव में स्थित अपना मुर्गी फारम के पास बुलाया तथा मौका देखकर दोनों ने सपना का गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरा को जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पूर्व में भी एक हत्या के काण्ड में दिनारा थाना से जेल जा चुका है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.