बिहार 23 जुलाई 25 * विधायक विजय खेमका ने विधानसभा मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को सदन में रखा
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णियां बिहार। बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को सदन में रखा । उन्होंने सदन में निवेदन, याचिका, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल तथा तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया । विधायक खेमका ने पूर्णिया शहर ओर ग्राम में हाई टेंशन तारों के कारण हो रही दुर्घटनाओं जैसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाने तथा शहर में खासमहल की जमीन पर वर्षों से बसे प्लीजधारी निवासी के लीज नवीनीकरण की मांग भी की । सदन में उन्होंने नगर निगम वार्ड संख्या 30 के रामबाग सुरेश यादव के घर से भाया डिग्री कालेज ब्रह्मस्थान तक तथाईस्ट ब्लॉक के भोगा मोड़ जमुनगाछी से लेकर गोवर्धन पोद्दार, आंगनवाड़ी केंद्रभोगया देहात से गोवर्धन पोद्दार ,और फरयानी चौक ठाढ़ा होते हुए मुसहरी मंझो सोतारी आदिवासी टोला तक पक्की सड़क निर्माण कराने पर भी जोर दिया । विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया का चौमुखी विकास हो रहा है । पूर्णिया से जुड़े जनहित के मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठाकर समाधान का भरसक प्रयास किया जा रहा है
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली