बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक अजीबोगरीब घटना ने सुर्खियां बटोरीं, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक धनंजय कन्नौजिया को बिहार पुलिस ने बीयर के साथ गिरफ्तार किया। यह घटना पश्चिमी चंपारण के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पर हुई, जहां पुलिस ने गाड़ियों की सघन जांच की। जांच के दौरान एक काले रंग की कार को रोका गया, जो गोपालगंज की ओर से आ रही थी। कार की डिक्की से तीन बडवाइजर बीयर के कैन बरामद हुए।
धनंजय कन्नौजिया और उनके ड्राइवर दिलीप सिंह ने बीयर के बारे में कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। ये दोनों पश्चिमी चंपारण की नौतन थाना पुलिस के हवाले किए गए, जहां मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
धनंजय कन्नौजिया, जो 2017-2022 तक बलिया जिले की बेल्थरारोड विधानसभा से बीजेपी विधायक रहे हैं, इस घटना से सब हैरान हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की, ताकि कानून के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बिहार में शराबबंदी के सख्त नियमों को देखते हुए यह घटना राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी अवधि के दौरान अवैध शराब, नकद राशि या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को लाने या भेजने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा 25 अक्टूबर 25 कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए गोवर्धन में*‼️डायवर्जन* ‼️