*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
बिहारीगढ़9जुलाई25*वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: नरेश सैनी*
*”एक पेड़ मां के नाम” थीम पर मुजफ्फराबाद ब्लॉक क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण शुरू…*
*बिहारीगढ़।* *ग्राम पंचायत कोठडी बहलोलपुर में पौधारोपण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक नरेश सैनी व योगेश पुंडीर द्वारा ग्रामीणों की सहायता से लगभग 2650 पौधे लगाएं गये और ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधरोपण करना आवश्यक है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल वन क्षेत्र का विस्तार होगा, बल्कि लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर ने कहा कि पेड़ ही हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, साथ ही वायुमंडल की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाते हैं। यह मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। मुल्कीराज सैनी (अध्यक्ष गन्ना समिति) ने कहा कि हम सभी आज संकल्प लें कि हम जो पौधे लगा रहे हैं उनकी सुरक्षा जरुर करेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत कोठडी में ग्रामीणों की सहायता से लगभग 2650 पौधे लगाए गए हैं, जिसमे सागौन, यूकेलिप्टस, पापड़ी, अमरूद व जामुन, नीम, पीलखन, अर्जुन आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गये। इस दौरान मुख्य रूप से गांव पठलोकर के प्रधान अनिल कुमार, पवन कुमार, प्रधान कंवरपाल सिंह, पंचायत सहायक पवन कुमार, रोजगार सेवक नीतू कुमार, पप्पन सिंह, प्रधान संदीप सहगल, प्रधान सुरेश चंद (ताहरपुर) दानिश सिद्दीकी, संजय सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उधर ग्राम पंचायत थापुल इस्माईलपुर (बिहारीगढ) स्थित आरआरसी सैन्टर के बाहर प्रधान प्रतिनिधि सुबोध कुमार पंचायत सचिव वैभव निर्वाल किसान नेता राजकुमार राणा रामप्रमेश टपरानिया, सरदार कुलदीप सिंह, राव नावेज अली व सोनी कुमार आदि ने एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार के साथ मिलकर पौधारोपण किया…*
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*