बिहारीगढ़25मई24*औषधि निरीक्षक का दवा की दुकानों पर छापा, कई दवाओं के लिए नमूने*_
_*बिहारीगढ़।* औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने शनिवार को कस्बे में कई दवा दुकानों पर छापा मारा। इससे कई चर्चित दवा की दुकानों के शटर गिर गए। कार्रवाई में दो मेडिकल स्टोर से दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।_
_*औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे* ने बताया कि *थापुल रोड* स्थित *गुलबारहर दवाखाना, अमीरी मेडिकल स्टोर* व *बुग्गावला रोड़* स्थित *सन्तोष मैडिकल स्टोर* का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ दवाओं के नमूने लिए गए। दवाओं के जो नमूने लिए गए हैं, उनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।_
_*ड्रग इंस्पेक्टर* के आने की खबर से अधिकतर मैडिकल स्टोर संचालक जैसे शर्मा मैडिकल स्टोर, गुरु रामदास मैडिकल स्टोर, संजय ब्रादर्स मैडिकल स्टोर, लक्ष्मी मैडिकल स्टोर, सिफा मैडिकल स्टोर, हुसैन दवाखाना, राजेश मैडिकल स्टोर अपनी दुकानों के शटर डाउन कर रफू चक्कर हो गए।_

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।