बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
बिशना (जम्मू)। नेशनल डेमोक्रेटिक वूमेंस फ्रंट (एन डी डब्ल्यू एफ) की बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग देशी विदेशी एजेंसियों के दलाल बन सकते हैं।
एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि शहीद ए आज़म भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को हुआ था उन्हें लाहौर षड्यंत्र केस में फांसी की सजा मिली। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर की महिलाएं अशिक्षा, बेरोजगारी, बेवफ़ाई और ग़रीबी के चलते देसी विदेशी एजेंसियों की मदद पाकर उनकी एजेंट बन सकती हैं। योगेन्द्र यादव ने कहा कि धार्मिक संप्रदाय और धर्मगुरु उन्हें पोंगापंथ की ओर लेजाकर अंधभक्त बना रहे हैं। कॉमरेड यादव ने कहा कि धार्मिक आश्रमों को मिटाकर धर्मगुरुओं को जेलों में नहीं डाला गया तो हमारे देश के अंधभक्त सी आई ए और आई एस आई के एजेंट बनकर भारत को साम्राज्यवाद का गुलाम बना सकते हैं। धार्मिक आश्रम दास प्रथा की ओर भक्तों को आगे बढ़ा रहे हैं ।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस