January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिल्हौर २८ दिसंबर २५*सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में परिजन काट रहे हंगामा

बिल्हौर २८ दिसंबर २५*सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में परिजन काट रहे हंगामा

बिल्हौर २८ दिसंबर २५*सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में परिजन काट रहे हंगामा

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में परिजन काट रहे हंगामा घटनास्थल पर

हजारों की संख्या में परिजन व ग्रामीण मौके पर मौजूद

परिजनों ने गार्ड के साथ-साथ विद्यालय के जिम्मेदार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

विद्यालय वाले नहीं करना चाहते मदद पीड़ित परिवार की

मृतक की पत्नी कैंसर से पीड़ित व नाबालिक एक बेटी मृतक ही परिवार का रोजी-रोटी का था आसरा

परिजन कर रहे मांग विद्यालय प्रबंधन और उनके जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की

ग्रामीणों की माने घटनास्थल पर पहले थी वहां पर अस्थाई पुलिस चौकी

घटना के बाद से हटाया गया मौके पर से अस्थाई पुलिस चौकी का बोर्ड

घटनास्थल पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक उप जिलाधिकारी एसीपी थाना प्रभारी व कई थानों का फोर्स

बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर आहार स्थित विद्यालय में हुई थी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

Taza Khabar