बिलासपुर23अगस्त25*छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे कोचिंग डिपो में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे कोचिंग डिपो में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जिसने रेलवे प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। मूलमुला निवासी प्रताप बर्मन, जो एक ठेकेदार के अधीन क्लीनर के रूप में काम करता है, एसी कोच की सफाई के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। प्रताप की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और वह इस समय अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रताप शनिवार को रोज की तरह ड्यूटी पर डिपो पहुंचा और दोपहर करीब 1 बजे एसी कोच के ऊपर चढ़कर सफाई करने लगा। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से अचानक करंट दौड़ा और वह उसकी चपेट में आ गया। चश्मदीद कर्मचारियों ने बताया कि प्रताप को लगातार दो बार जोरदार करंट लगा। झटके इतने तेज थे कि वह कुछ देर तक कोच की छत पर तड़पता रहा और फिर नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर, नाक और मुंह पर गंभीर चोटें आईं, साथ ही शरीर के बड़े हिस्से पर गंभीर जलन हो गई।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें