बिधूना (औरैया)11सितम्बर*बाबा जाहरवीर के जयकारों से गूंज उठा नगर..
औरैया जनपद क्षेत्र के कस्बा बिधूना में पलवल हरियाणा से चलकर आये अंतरराष्ट्रीय गायक कलाकार वीरू जोगी ने बाबा जाहर वीर के भजनों को सुना कर सभी का मन मोह लिया। बाबा जाहरवीर का ज्योति जागरण दिबियापुर रोड स्थित चुनमुन गुप्ता के आवास पर संपन्न हुआ । जहां हरियाणा पलवल से चलकर आये गायक कलाकार के भजनों को सुनने के लिए सैकड़ो लोग एकत्रित हो गये । और बाबा के भजनों सुन कर भक्ति विभोर भाव में डूब गए। जहां सारी रात लोगों ने बाबा के भजनों को सुना । तथा कई जिलो से आए प्रदेश स्तर कलाकारों के द्वारा शिव तांडव, सुदामा कृष्ण की मित्रता और काली माता के विकराल रूप के साथ सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगाजी ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी विष्णु अग्रवाल ट्रस्ट के संरक्षक शिवनारायण अग्रवाल, रामपाल यादव (संरक्षक) वीरेंद्र बाबू गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता ,अनूप गुप्ता, ओम शंकर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता ,अतुल कुमार गुप्ता, चुनमुन गुप्ता, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता ,नीरज गुप्ता, पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता,अंकुर गुप्ता (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ,अनमोल गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल , डल्लू गुप्ता ,रिंकू यादव, डंपी यादव ,पवन गुप्ता, दीपू यादव एरवाकटरा, खलीफा यादव, ग्रीस यादव, रेनू गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार फफूंद, टीपी चौहान, जय ठाकुर, एवं समस्त गुप्ता परिवार के साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी का उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*