बिजनौर31जनवरी24*होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
नजीबाबाद बिजनौर से अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक
नजीबाबाद। पुलिस विभाग से होमगार्ड धर्मवीर सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने पर थाना नजीबाबाद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड धर्मवीर सिंह को पुलिस अधिकारियों द्वारा शाल उड़ा कर, फूल माला पहनाकर कर सम्मानित करते बैंड बाजे के साथ विदाई दी गई। साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में पुलिस अधिकारी ने कहा सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज हित में कार्य करें। अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने पर आप बधाई के पात्र है। आप खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। सेवानिवृत्ति कर्मी ने भावुक होते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुंडीर, संजय कुमार, निपेनदृ कुमार, बृहमपाल सिंह, सीसी कुमार, दयाराम, जगबीर सिंह, विजेंद्र, सत्यपाल, गौरव, अनुराग, लवनीश, गोविंदा, गजेंद्र, तेजपाल आदि रहे।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*