बिजनौर30मार्च24*युवा कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी कलेक्ट्रेट परिसर बिजनौर में एकत्रित हुए जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में आकर कांग्रेस के खातों से अवैध वसूली की जा रही है। कांग्रेस पर 1823 करोड़ की जबरन टैक्स की वसूली दिखाई गई है। जो कि सत्तारूढ़ सरकार का पूरी तरह से हठधर्मिता है। काग्रेस पार्टी इस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी हैं। कांग्रेस पार्टी के खातों की तालाबंदी की गई है जोंकी लोकतंत्र पर गहरा आघात है। युवा कांग्रेसियो ने लोकतंत्र बचाये जाने हेतु काग्रेस के फ्रीज खातों को पुनः चालू किए जाने व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जबरन कांग्रेस के खातों की अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, नजीबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, अजहर मंसूर, कपिल कुमार, जैद बेग एडवोकेट, मोहम्मद नदीम, खालिद, तनुज चौहान, हारून, जुनैद, जैद बिन मेहताब, शारिब अंसारी, रिहान अंसारी, फराज हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–