बिजनौर30अप्रैल2025*एक और मुस्कान बनी अमरीन
रिपोर्ट:फहीम अख़्तर बिजनौर यूपीआजतक
एंकर:- बिजनौर के किरतपुर इलाके की रहने वाली अमरीन ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति की हत्या करा दी, 28 तारीख की शाम को पुलिस को एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके खेत के पास गोली चलने की आवाज आई है तभी पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव जिसको कई गोली मारी गई थी वहां पड़ा मिला मृतक की शिनाख्त किरतपुर के रहने वाले 22 वर्षीय फारूक के रूप में हुई पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी अमरीन का लगभग 5 साल से मेहरबान नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था फारूक को पत्नी पर शक था और इस बात को लेकर अक्सर फारूक पत्नी के साथ मारपीट करता था,पत्नी ने प्रेमी सन्ग मेहरबान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई इसी के तहत फारूक को बियर पिलाने के बहाने मेहरबान और उसका एक साथी जंगल में ले गए जहां पर उसको लगभग पांच गोली मारी गई और इसके बाद पत्थर से भी उस पर वार किए गए, वहीं मृतक के दो बच्चे भी हैं,पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान मेहरबान व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी पत्नी अमरीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और सर गर्मी से उसकी तलाश जारी है, मृतक की भतीजी शबाना ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है
बाइट :-शबाना मृतक की भतीजी
बाइट:- एसपी सिटी संजीव वाजपेई
More Stories
कानपुर नगर30अप्रैल25*रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया*
लखनऊ30अप्रैल25*राष्ट्रीय लोक दल युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन
जम्मू कश्मीर30अप्रैल25*धर्म पूछ कर गोली मारने वाले कि पहचान कन्फर्म हो गयी है, उसका नाम हाशिम मूसा है।