बिजनौर28जुलाई25*साप्ताहिक पशु बाजार का हुआ भव्य शुभारंभ,अब हर सोमवार भी चक्कर रोड स्थित पेरिस गार्डन के निकट लगेगा पशु बाजार
सोमवार 28 जुलाई बिजनौर से फहीम अख़्तर की रिपोर्ट
बिजनौर। बिजनौर में सोमवार 28 जुलाई को पशुपालकों और व्यापारियों को बड़ी राहत देने के लिए ठेकेदार हनीफ कुरेशी की जमीन पर सोमवार को साप्ताहिक पशु बाजार का भव्य शुभारंभ हुआ। पेरिस गार्डन के निकट चक्कर रोड पर आयोजित इस बाजार का उद्घाटन कारी हन्नान, मौलाना डॉ. फुरकान मेहरबान अली मदनी एवं ठेकेदार हनीफ कुरेशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक व्यापारी, समाजसेवी और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए लाभकारी कदम बताया।
*स्थानीय व्यापारियों को मिलेगी राहत*
व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में दो दिन पशु बाजार लगने से व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी। पहले क्षेत्र में सदुपुरा जलालपुर रोड पर पशुओं का मंगल बाजार लगता था। परंतु अब सोमवार का भी पशु बाजार लगने से व्यापारियों को दो दिन पशु खरीदने और बेचने का फायदा मिलेगा। साथ ही, बाहर से भी व्यापारी यहां अपने पशु लेकर आएंगे, जिससे बाजार को व्यापक पहचान मिलेगी।
*व्यापारियों और पशुपालकों को समर्पित प्रयास: हनीफ कुरेशी*
कार्यक्रम के आयोजक ठेकेदार हनीफ कुरेशी ने कहा, “हमारा उद्देश्य पशुपालकों और व्यापारियों को एक बेहतर और सुविधाजनक मंच प्रदान करना है।”
उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों और आम नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ी है।
*सेहत, व्यापार और आत्मनिर्भरता: मौलाना डॉ. फुरकान का संदेश*
मौलाना डॉ. फुरकान मेहरबान अली मदनी ने कहा, इस बाजार की क्षेत्र के लोगों को शादीद ज़रूरत थी। आज इसका उद्घाटन एक नई शुरुआत है। दूध से जुड़ी बकरी, गाय, भैंस जैसे पशुओं का व्यापार आमदनी के साथ-साथ अच्छी सेहत का भी जरिया है।
मैंने स्वयं मुबारकपुरतालन में फुरकानिया दुग्ध और पशुपालन डेयरी फार्म खोल रखा है, जिसमें 40 से अधिक पशु हैं। इन पशुओं से निकलने वाला दूध को सरकारी पराग डेयरी में दिया जाता है। सरकारी पराग डेयरी में दूध देने का सबसे पैसा सीधा बैंक खाते में आता है। जिससे किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी का भी खतरा नहीं होता है और किसान को सीधा-सीधा इसका फायदा मिलता है।
उन्होंने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सरकार की पशुपालन योजनाओं का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के चलाई जा रही योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है । मेरा सभी किसानों और व्यापारियों से अपील है कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने व्यापार और आमदनी को बढ़ाएं
*कारी हन्नान ने बताया पशुधन का महत्व*
कारी हन्नान ने कहा कि पशु, विशेषकर दूध देने वाले पशु, न केवल व्यापार का साधन हैं बल्कि देश की सेवा का भी एक माध्यम हैं। उन्होंने पशुपालन को स्वावलंबन और राष्ट्र सेवा का प्रभावशाली रास्ता बताया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।